सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि दिल्ली से पटना का सफर महज छह घंटे में पूरा होगा। दो साल बाद भारत माला और पीएम गतिशक्ति योजना के तहत बिछ जाएगा सड़कों का जाल। 20 हजार करोड़ रुपए से बिहार में बौद्ध सर्किट के तहत फोर-लेन निर्माण का कार्य जारी है।
अब ढाई घंटे में तय होगा बेतिया से पटना तक का सफर। अभी बेतिया से पटना जाने मे पांच घंटा लगता हैं। पटना (एम्स) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग- 139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर – साहेबगंज – अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग- 727 तक जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में सम्मिलित कर इसे नये राष्ट्रीय राजमार्ग- 139W के रूप में घोषित कर दिया गया है।
पटना – साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किमी लंबे पुल के निर्माण को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है। डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में प्रगति पथ पर अग्रसर है बिहार अरविन्द ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत 44,605 करोड़ रुपये आयेगी और यह परियोजना आठ वर्षों में पूरी कर ली जायेगी।
केंद्रीय कैबिनेट ने केन-बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना को स्वीकृति दी है। जिससे 10.62 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचाई योग्य हो सकेगी और करीब 62 लाख लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था होगी। इससे 103 मेगावाट पनबिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। बिहार को मिलने जा रहा है मगध-मिथिला एक्सप्रेस-वे, जो बिहार को देगा रफ्तार। बिहार को तरक्की की तेज रफ्तार से जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ते हुए जल्द ही पहला एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है।
271 किलोमीटर लंबाई वाला यह एक्सप्रेस वे मगध क्षेत्र के औरंगाबाद से मिथिला के जयनगर तक बनाया जाएगा। उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ दूरियों को घटाएगा बल्कि प्रदेश को तरक्की और खुशहाली की रफ्तार भी देगा।