नम्बर 3 पर ट्रेंड कर रहा पावर स्टार पवन सिंह ‘तुमसा कोई प्यारा’, 24 घंटे से भी कम समय में मिला 6 मिलियन व्यूज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अपनी दिल छू लेनी वाली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले पावर स्टार पवन सिंह के एक और नए गाने ने धमाल मचा दिया है। यह गाना है ‘तुमसा कोई प्यारा’, जो अभी यूट्यूब पर नम्बर 3 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 6 मिलियन लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।

लिंक : https://youtu.be/EGClflI6UE8

पवन का यह गाना गोविंदा और करिश्मा कपूर की फ़िल्म खुद्दार के सुपर हिट गीत ‘तुमसा कोई प्यारा’ का भोजपुरी वर्जन है, जो टिप्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। पवन ने इसे प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गया है। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह और लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है। जबकि इसके ओरिजन गाने में म्यूजिक अनु मलिक और लिरिक्स राहत इंदौरी का था। इस गाने में पवन सिंह के साथ सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति नज़र आ रही हैं।

आपको बता दें कि पवन सिंह इन दिनों जितना डिमांडिंग भोजपुरी में उतना ही बॉलीवुड ने उन्हें अपनाया है। यही वजह है कि वे भोजपुरी के साथ – साथ बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट लगातार दे रहे हैं और लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। उसी क्रम में टिप्स भोजपुरी की ओर से यह सुपर हिट गाना पवन लेकर आएं हैं और उनका कहना है कि दर्शक इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें।

Share This Article