सीवान : थाने से सटे ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, हथियार लहराते भागे अपराधी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीवान जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. प्रशासनिक व्यावस्था को चुनौती देते हुए अपराधी एक के बाद एक बड़ी-बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस बनकर दो घरों में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद शुक्रवार को अपराधियों ने थाने से सटे आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े 50 लाख रुपये के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स की है, जो रघुनाथपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है.

जानकारी अनुसार दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार से लैस होकर ज्वेलरी दुकान में घुस लूटपाट की. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के बाद देखते- देखते अगल बगल की सारी दुकानें बंद हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ज्वेलरी दुकान पहुंच कर मामले की जांच की. अपराधियों की लूटपाट कर हथियार लहराते हुए भागने की तस्वीर सामने आई है. वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अपराधी हथियार लहराते हुए बैग में ज्वेलरी रख रहे हैं. अब इस फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

Share This Article