सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आहट से बिहार सरकार खौफ में है. लेकिन आम लोगों को इसकी कोई फ़िक्र ही नहीं है. लोगों द्वारा लगातार कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करते देखा जा रहा है. न सोशल डिस्टेंस है और न चेहरे पर मास्क दिखाई दे रहा है. आपको जानकार ताज्जुब होगा कि देश के साथ बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. पिछले 24 घंटे में 17 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पटना जिले में मिले हैं.
बता दें कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक लोगों को दुकानों पर मास्क लगाकर जाना है. इतना ही नहीं कर्मचारी से लेकर ग्राहक तक सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. कर्मचारी बिना डबल वैक्सीन लिए होने चाहिए. कोरोना का नया वेरियंट भले बिहार में अबतक न पहुंचा हो या पहुंचा भी हो तो इसकी पुष्टि न की गई हो. लेकिन कोरोना के मामले तो लगातार बढ़ ही रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 49 तक पहुंच गई है.
पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 पर पहुंच गई है. बेगूसराय, गया और नालंदा में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद राज्य में सैम्पल जांच में भी तेजी देखी जा रही है. 24 घंटे में कुल 1 लाख 63 हजार 136 सैम्पल्स की जांच हुई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर नवंबर तक हालात भले ही नियंत्रित दिखा है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत से ही आंकड़े बढ़ने लगे हैंं. 5 दिसंबर को 6 पॉजिटिव, 6 दिसंबर को 7 पॉजिटिव, 8 दिसंबर को 9 पॉजिटिव जबकि 9 दिसंबर को सबसे ज्यादा 17 पॉजिटिव मिले हैं. जो खतरे की घंटी बजा रहा है.