खाद और बीज की कालाबाजारी की हो जाँच और दोषियों पर हो सख्‍त कार्रवाई : किशोर कुमार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नव निर्माण मंच के संस्‍थापक और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने आज मुरली पंचायत के मुरली बसंतपुर गांव के किसानों से उनकी खेत पर जाकर मुलाकात कर उनकी समस्‍याएं सुनी। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आज डीएपी, पोटास, पारस यूरिया सहित अन्य खादों का घोर अभाव है, जिससे किसान परेशान हैं। मुख्‍यमंत्री से लेकर सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि एक सप्‍ताह में खाद और बीज की किल्‍लत समाप्‍त हो जाएगी। ले‍किन आज 20 दिन हो गए और कुछ नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि दरअसल खाद और बीज की कालाबाजारी कृषि सलाहकार और पदाधिकारी दलालों के साथ मिलकर कर रहे हैं।

ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि वे वरीय पदाधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में भेजें और जाँच करवा कर दोषियों पर सख्‍त कार्रवाई करें।किशोर कुमार ने कहा कि आज किसान की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। खेती की तमाम तैयारियाँ भी हो चुकी हैं। कुछ जगहों पर ब्‍लैक में खाद-बीज खरीद कर खेती भी हुई है। लेकिन ये ज्‍यादातर किसानों की पहुँच से बाहर है। वैसे भी, रबी की फसल में अत्‍यधिक बरसात की वजह से देर हो गयी है। रबी की बुआई के लिए अब अंतिम समय है। ऐसे में, सरकार से मांग करते हैं कि मुरली बसंतपुर, रहुआ, बसदेवा, मुरली डीह, भरना आदि गाँव ही नहीं बल्कि जिले के सभी गाँव में वरिष्‍ठ कृषि पदाधिकारी को भेज कर जाँच करवाई जाए। दूसरी तरफ, खास कर इस पंचायत की आधी जमीन में जल-जमाव होता है।

इससे किसान पैदावार नहीं कर सकते हैं। इस समस्‍या के हल के लिए फकीरना, रमना डीह के पास स्थित चैनल की सफाई की जाए। उन्‍होंने कहा कि किसान की तैयार फसल पैक्स नहीं खरीद रहा है, जिससे किसान अपने फसल को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं। इसलिए हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इसका भी कोई ठोस हल निकाला जाए। इस दौरान, मुखिया ददन मेहता,
अभदेस महतो, कुसेस्वर मेहता, हरेराम मेहता, रोहित कुमार, भगवान जी, संजय दास, रामदेव पासवान, सुबोध पासवान, गोपाल महतो, अनिल पंडित, अघन महतो, नत्थन दास, कर्पूरी दास, कुशेश्वर पंडित, पवन कुमार पटेल, श्रवण कुमार पटेल, दुलारचंद महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह

Share This Article