सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव की सगाई और शादी की खबरें जोर पर हैं. इसके ही दिल्ली के सैनिक फार्म में सगाई की रश्म पूरी कर ली गई. इसके साथ ही सगाई की एक तस्वीर सामने आ गई है. तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि तेजस्वी की दुल्हन काफी सुंदर है. सगाई के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. एक खुबसूरत सा स्टेज बनाया गया है. जहां मिसा भर्ती भी स्टेज पर मौजूद है.
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव आज ही अग्नि के सात फेरे लेने जा रहे हैं. शादी में भले ही परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को नहीं बुलाया गया है, लेकिन पूरे रीति रिवाज और पारंपरिक तरीके तेजस्वी यादव की शादी की जा रहे हैं. शादी के सभी अनुष्ठानों के लिए राबड़ी देवी ने पहले ही खास तैयारी कर ली थी. शादी कराने वाले पुरोहित के दिल्ली पहुंचने के पहले शादी का सारा सामान भी मंगवा लिया गया था.
लालू फैमिली के पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने कहा कि लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां उन्होंने ही करवाई हैं. अब तेजस्वी की शादी भी उन्हीं के द्वारा कराई जा रही है. शादी समारोह को काफी गुप्त रखा गया है.