सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव अब खत्म होने वाला है. आज अंतिम चरण भी समाप्त हो गया. वहीं अब आयोग ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. फिलहाल 24 खाली सीटों को भरने के लिए स्थानीय निकायों से एमएलसी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है.
निर्वाचन आयोग सभी जिलों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के विवरण का इंतजार कर रहा है। 15 दिसंबर के बाद चुनाव आयोग (ईसीआई) को एमएलसी चुनाव के लिए सिफारिश भेजी जाएगी। एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि जैसे ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और जिला बोर्ड के सदस्य के साथ ही शहरी स्थानीय निकायों के वार्ड सदस्य निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं।
राज्य के सीनियर निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नए चुने गए पंचायतों के प्रतिनिधियों का ब्योरा डीएम से जल्द मिलने वाला है। अंतिम चरण का चुनाव 11 दिसंबर को पूरा होने के साथ ही यह डिटेल हमारे पास आ जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग को एमएलसी चुनाव के लिए औपचारिक पत्र भेजा जाएगा। एमएलसी की 24 सीटों पर फरवरी में चुनाव हो सकता है।