सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था. आज उनका आज श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें बिहार के मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हुए. अपने खास दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में उन्होंने उनकी कुछ यादें साझा की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने अपने आवास पर भोजन बनवाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया था. सहनी ने कहा कि वे एक ईमानदार नेता थे जो सदैव अपनी पार्टी के हित में सोंचा करते थे. विधानसभा चुनाव के वक्त कई लोगों ने उन्हें बरगलाने की कोशिश की. लेकिन वे हमेशा पार्टी के साथ रहे.
मुकेश सहनी ने इस मौके पर 10 हजार गरीब परिवारों में एक हफ्ते का राशन वितरण करने का ऐलान किया. जिसकी शुरुआत भी उन्होंने अपने हाथों से की. मुकेश सहनी ने कहा कि हम और पूरी पार्टी मुसाफिर पासवान के परिवार के साथ खड़ा है. बता दें बोचहां विधायक का निधन इलाज के दौरान दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हो गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे बोचहा से दो बार विधायक रहे हैं. विधायक के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुजफ्फरपुर के नाजिरपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया था.
जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. बोचहां विधायक के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के मुखिया और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी शामिल हुए थे. आज श्राद्ध कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी शामिल हुए और गरीब परिवार के बीच राशन वितरण की शुरुआत की.