सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. हाजीपुर, नालंदा और बेगूसराय के बाद अब ताजा मामला पटना के खुशरूपुर रेलवे स्टेशन का सामने आया है. जहां मेमू ट्रेन में अपराधियों ने घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए खुशरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
जानकारी अनुसार अपराधियों के निशाने पर ट्रेन पर सवार एक यात्री सुनील कुमार था. इस घटना में निशाना बने व्यक्ति समेत तीन लोग घायल हो गए. अफरातफरी के दौरान खुसरूपुर में ट्रेन की रफ्तार घटते ही अपराधी ट्रेन से उतरकर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ खोखे बरामद किए हैं. इस घटना के बाद स्टेशन में काफी देर तक अफरातफरी मची रही. ट्रेन को कुछ देर बाद रवाना कर दिया गया.
गोलीबारी की इस घटना में उक्त व्यक्ति, महिला यात्री और एक युवती घायल भी घायल हुई है. वहीं जीआरपी पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए खुशरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. जाहिर है अपराधी लगातार गोलीबारी की घटना को अंजाम देते नजर आ रह हैं. आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.