नालंदा : बेखौफ बदमाशों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. लगातार अलग-अलग जिलों में बड़ी आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला नालंदा से सामने आया है. जहां जदयू नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बेलदरियापर गांव के पास की है. जहां पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने बाइक सवार जदयू नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के फगुनीपुर गांव निवासी राजेश कुमार चट्टू महतो के रूप में की गयी है। मृतक ठेकेदारी का काम करते थे.

मृतक के परिजनों ने बताया कि दबंग के द्वारा आम रास्ता पर बाउंड्री कर बंद करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसपर गांव वालों के साथ मृतक ने भी विरोध किया किया था. परिजन थाने की मिलीभगत से हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब आक्रोशित लोग शांत हुए.

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Share This Article