सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय शहर में बढ़ते अपराध के खिलाफ एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। एआईएसएफ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है 2 दिन पूर्व जहां महिला कॉलेज के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, आज सुबह नगर थाना के पास व्यवसाई के घर बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की गई.
इसके साथ ही बखरी में एक सीपीआई नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाने में लगातार विफल हो रही है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लगातार अपराधी बड़ी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इसके साथ ही भाजपा नगर विधायक पर भी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शहर में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.
इस पर विधायक कुछ नहीं करते हैं लेकिन विधानसभा में एक स्कूल को ट्रांसफर करने के लिए आवाज उठाते हैं कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में अपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट