बेगूसराय : एक्साइज ऑफिसर बनकर सोना कारोबारी से करीब 5 लाख के जेवरात की लूट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक्साइज ऑफिसर बनकर सोना कारोबारी से करीब 5 लाख रुपए की जेवरात लूट लिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के शहर के हीरा लाल चौक के समीप की है। पीड़ित सोना कारोबारी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित गाछी टोला के रहने वाले भुनेश्वर ठाकुर के रूप में की गई है। सोना कारोबारी भुनेश्वर ठाकुर ने बताया 3 दिसंबर की देर शाम हीरा लाल चौक स्थित अपना सोना चांदी का दुकान बंदकर के सोना को अपने एक बैग में रखकर अपने घर जा रहे थे।

उसी समय जैसे ही दुकान से कुछ दूर आगे बढ़े कि उसी दौरान तीन युवक ने उन्हें घेर लिया और खुद को एक्साइज ऑफिसर बता कर चेक करने लगा और तीनों युवक ने तलाशी के नाम पर बैग में रखें 14 भर सोने के जेवरात लेकर चला गया और सुबह में आफिस आने को कहा।

आज सुबह जब कारोबारी एक्साइज ऑफिस पहुंचा तो उसे एक्साइज ऑफिस के लोगों ने इस घटना से इनकार किया जिसके बाद यह लूट की घटना सामने आई। फिलहाल कारोबारी ने नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी कारोबारी ने दिया है जिसमें दूर से कुछ लोग कारोबारी को रोक कर बात कर रहे हैं यह सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article