सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में 1 दिसंबर को गंगा घाट में डूबे दसवीं कक्षा के छात्र का शव आज तीसरे दिन बरामद किया गया। पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के कहवा गंगा घाट की है। बताया जाता है कि पहाड़पुर दियारा निवासी रमाकांत शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार 1 दिसंबर को मुंडन संस्कार में डीजे के साथ कहवा गंगा घाट गया था। जहां वह कहवा गंगा घाट में स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। घटना की सूचना पर काफी देर तक उसकी तलाश की गई लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो सका।
घटना के तीसरे दिन आज उसका शव ऊपर आया जिसके बाद परिजनों ने शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है । मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था और 2022 फरवरी में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाला था लेकिन इससे पहले ही यह घटना घट गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।