दिवंगत विधायक का सदन में आया प्रश्न, तेजस्वी ने आनंद मोहन की रिहाई का उठाया मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। इस दौरान एक बेहद रोचक वाकया सामने आया है. सदन में एक ऐसे विधायक के सवाल का जवाब सरकार की ओर से दिया गया, जो महीना भर पहले भी दिवंगत हो चुके हैं. बाद में बीच-बचाव करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- ‘गलती से छप गया होगा.

दरअसल विकासशील इंसान पार्टी के विधायक रहे मोसाफ‍िर पासवान का निधन इलाज के क्रम में हो गया था. बताया जा रहा है कि उनके बीमार रहने के दौरान ही विधानसभा को उनका सवाल मिल गया था. अधिकारियों ने जवाब तैयार भेजा तो इस बात पर ध्‍यान शायद नहीं दिया कि प्रश्‍न पूछने वाले विधायक का निधन हो चुका है. इस घटना के बाद राजद के विधायक ललित यादव ने आपत्ति जताई.

जिसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा ने इस मामले में जांच का आश्‍वासन दिया है. वहीं तेजस्वी यादव ने आनंद मोहन की रिहाई का मामला उठाया. इसके साथ ही शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया. कांग्रेस ने जहां अफसरशाही का आरोप लगाया. वहीं, पूर्व CM राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर आंखफोड़वा कांड पर स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगा.

Share This Article