सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस पार्टी अभी से अगले लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पिछले दिनों उपचुनाव के पहले बिहार की राजनीतिक गलियारे में ये खबर टहल रही थी कि पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस की टिकट पर पप्पू यादव चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद कांग्रेस में पप्पू यादव की पार्टी जाप के विलय की भी खबर खूब सुर्ख़ियों में रही.
कहा जा रहा था कि जाप का विलय कांग्रेस में हो जायेगा और जाप के साथ पप्पू यादव भी कांग्रेसी हो जायेंगे. लेकिन जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में जा रहे हैं या फिर जाप का विलय कर रहे हैं तो पप्पू ने साफ कहा कि उनको कांग्रेस में नहीं जाना है, उन्होंने साफ़ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जाप को अभी बहुत काम करना है. ये सब अफवाह है.
लेकिन कुछ महीनों बाद एक बार फिर अब जन अधिकार पार्टी (लो.) के कांग्रेस में विलय को लेकर कयास तेज हो गए हैं. जाप के सभी प्रकोष्ठ की कमेटियां भंग किए जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द पार्टी का विलय कांग्रेस में हो सकता है. जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को पार्टी की सभी कमिटियों को भंग किए जाने की जानकारी दी.
जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को पटना में राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारिणी के सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।