ई होम्स पनोरमा द्वारा आयोजित श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर एक दिवसीय बैठक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया आगामी 25 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक मानव कल्याण हेतु सात दिवसीय शिव चण्डी महायज्ञ श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर आज पनोरमा ग्रुप के ई होम्स पनोरमा में गुरूवार को सनातन धर्म संगठन के पदाधिकारीगण एवं सनातन धार्मिक संगठन के सम्मानित बुद्धिजीवियो के मौजदूगी में एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। जिसमें सभी श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर कई गणमान्य लोगों को जिम्मेदारी भी सौपी गई।

जिसमें बालेश्वर यादव को(अध्यक्ष)श्री दिलीप यादव को(उपाध्यक्ष)आतिश सनातनी जी को(सचिव) श्री विशेष वर्मा जी को यज्ञ व्यवस्थापक, अजय कुमार झा(मुरारी)जी को(कोषाध्यक्ष) सुमित(लोहिया)जी को कथा पंडाल व्यवस्थापक, श्री पंकज श्रीवास्तव जी को शांति व्यवस्था एवं ट्रैफिक(व्यवस्थापक) मुकुल जी को भोजन एवं आवास व्यवस्थापक  इंन्द्र चोरसिया जी को(स्वागताध्यक्ष) सोनू साह जी को प्रसाद वितरण वितरण प्रभारी,सुनील सुमन सुमन जी को प्रचार-प्रसार प्रभारी, संजय अधिकारी जी को यज्ञ स्थल निरक्षण(पदाधिकारी) नंदकिशोर सिंह कार्ड व्यवस्था एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, अजय कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह जी को सम्पर्क एवं आमंत्रण(पदाधिकारी) रौशन सिंह को साफ-सफाई(व्यवस्थापक) बिनोद अग्रवाल जी को(राशन व्यवस्थापक) प्रभार दिया गया हैं मौके पर बैठक में आये हुए सभी निर्वाचित सनातन धर्म के पदाधिकारियो को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक  संजीव मिश्रा जी ने माला पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने बताया की कोशी-सींमाचल सहित पूर्णिया वासियों के प्यार स्नेह से पिछले कई सालो से पनोरमा परिवार का हर कार्यक्रम सफल होता हुआ आया हैं. मानव कल्याण हेतू सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे(महाराज)जी कथा का प्रवचन करेंगे। साथ ही अन्य विभिन्न जगहो के विद्वान भी इस महायज्ञ में शिरकत करेंगे। मौके पर पनोरमा ग्रुप के नंदन झा,रितेश झा,मनखुश मिश्रा,चंदन कुमार,अभिषेक झा,मोनू यादव,दीपक दिलवर,मनखुश मिश्रा,आनंद कुमार विक्की ,विक्रम भगत,पूजा,दीप्ति,कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन,सुदर्शन दा व अन्य लोग मौजूद थें।

Share This Article