सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में बुधवार को आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी के विधायक संजय सरावगी को सबके सामने मानने की कोशिश की. आरजेडी विधायक कार से उतरे और चलते-चलते सीधे उस जगह पहुंचे जहां सरावगी अपने अन्य साथियों के साथ खड़े थे. वहां जाकर उन्हें मनाने के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया. संजय सरावगी का गाल छुते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि छोड़िए कल की बात, आइए हाथ मिला लीजिए.
लेकिन संजय सरावगी उनकी बातों पर पिघलते नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से लोकतंत्र के मंदिर में खुलेआम अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया, ऐसी हरकत की गई. जिससे शर्म को भी शर्म आ जाए. उसके बाद इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. इसके बाद भी भाई वीरेंद्र उन्हें मनाते दिखे.
भाई बिरेंद्र ने भाजपा विधायक के कंधे पर हाथ रख कर नज़दीक लाने की कोशिश भी की, उनके गालों को छूकर मनाने की कोशिश की. लेकिन उनकी तमाम कवायद बेकार रही और भाजपा विधायक अखिकार नहीं माने. हालांकि वहां मौजूद पत्रकारों के कहने पर दोनों एक-दूसरे के गले लगे और फिर सदन की ओर बढ़ गए.
बता दें मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा के बाद दोनों माननीय भिड़ गए. बात तुम-ताम से शुरू हुई और गाली-गलौज तक पहुंच गई. भाई वीरेंद्र ने बीजेपी विधायक संजय सरावगी के लिए मिलावटी पैदाइश जैसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया. तो वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आरजेडी का जो संस्कार है वह दिखा रहे हैं. इन लोगों ने पूरे बिहार को लूटा है. वहीं दूसरी ओर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि संजय सरावगी जैसे लोग मिलावटी हैं. उनका क्या धंधा है सबको मालूम है.