सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोरों की नई-नई टेक्निक पुलिस प्रशासन के सर में दर्द कर डाला है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. जहां एक शादी में चोर मेहमान बनकर घर में घुसा और जेवर लेकर फरार हो गया. ये पूरी वारदात होटल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. सीसीटीवी में शातिर मास्क लगाकर बाहर आते दिखा है.
जानकारी अनुसार सोमवार की रात होटल की छत पर शादी की तैयारी चल रही थी. परिवार मेहमानों के स्वागत में जुटे थे. दुल्हन होटल के सेकेंड फ्लोर के कमरे में थी। इसी बीच भीड़ में शामिल होकर शातिर होटल में घुस गया। सूटबूट में पहुंचा शातिर मेहमान बनकर दुल्हन के कमरे में घुस गया और दुल्हन के गले से जेवर छीनने की कोशिश की। असफल होने पर शातिर बेड पर रखे आभूषण को समेट कर होटल से भाग गया।
राजीवनगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. आरोपित की पहचान के लिए आसपास लगे फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें वह संदिग्ध दिख रहा है। बताया गया है कि उक्त होटल में आयोजित शादी समारोह में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से लोग आए थे.