सिटी पोस्ट लाइव : प्रेम विवाह के विवाद में नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके के सिंघौल गांव मैं हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर चाचा भतीजा दोनों को गोली मार दी. जिसके बाद दोनों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि 3 साल पहले भतीजे ने प्रेम विवाह किया था उसके बाद लड़की वालों ने मुकदमा कर दिया था. इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही थी. इस घटना में चाचा के पेट में और भतीजे के चेहरे में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है ।
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गोवाचक गांव में एक युवक ने प्रेम विवाह किया था। उसी समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। शाम को जब दोनों युवक घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। उसी समय चार हथियारबंद बदमाश पहुंचे और दोनों को गोली मार दी। प्रथमदृष्टया घटना का यही कारण सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट