सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में 12 वर्षीय बच्ची की हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना गांव में 8 नवंबर से लापता रामु तांती की 12 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी का शव 9 नवंबर को गांव के बाहर बगीचे से मिला था।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था और करीब 8 घंटे तक एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया गया था। इस घटना के बाद मामले का उद्भेदन के लिए तेघरा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के बाद गांव के ही मुर्गा व्यवसाई ललन दास को गिरफ्तार किया गया।
मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि आरोपी ललन दास का मृतक पूनम कुमारी की मां के साथ अवैध संबंध था और घटना से कुछ दिन पूर्व पूनम कुमारी ने आरोपी को अपने मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था इस बात से आरोपी ललन दास काफी डर गया और उसने पूनम कुमारी की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया था हालांकि इस मामले में मृतिका के मां की कोई भूमिका नहीं थी।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट