सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा आज मतगणना केंद्र के एल एस कॉलेज का औचक निरीक्षण किए । उन्होंने आज सभी मतगणना कक्षों का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना हॉल में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और मतगणना केंद्र पर ओसीआर से शत-प्रतिशत मतगणना करना सुनिश्चित करें।
9वें चरण में मतगणना 1 दिसंबर 2 दिसंबर 2021 को नरहट और हिसुआ प्रखंड की सुबह 8:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। बिना वैध प्रवेश पत्र की कोई भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केंद्र में निरीक्षण के समय , राजीव रंजन एसडीसी,अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,राजीव कुमार डीआईओ, अबुल बराकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट