केके पाठक ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, अब दीजिए शराब बेचने और पीने वालों की सूचना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी कड़क अधिकारी केके पाठक को सौंपी गई है. जिसपर केके पाठक अबतक खड़े उतरे हैं. मद्य निषेध विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी ने लोगों में खौफ भरना शुरू कर दिया है. यही नहीं अब तो केके पाठक ने अपना व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है. जहां शराब बेचने और पीने वालों की जानकारी सीधे दे दकते हैं. जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

बता दें मद्य निषेध विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर जब से केके पाठक ने पदभार संभाला है तब से विभाग द्वारा शराबबंदी को लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार चल रही है. इस बीच  विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक बड़ी पहल की है. अब शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी आम लोग सीधे तौर पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके लिए बेहद सख्त माने जाने वाले अधिकारी केके पाठक ने अपना आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है. केके पाठक का व्हाट्सएप नंबर 9473400600 है. बताया गया है कि शराब के बारे में सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.

बता दें मद्य निषेध विभाग द्वारा पिछले 10 दिनों में 19175 छापेमारी की गई है जबकि 4000 अभियोग दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा इन दोनों विभागों ने मिलकर 4670 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली है.  400 से अधिक वाहनों को शराबबंदी कानून के तहत जब्त किया गया है. जाहिर है जहरीली शराब कांड के बाद सीएम नीतीश कुमार को विपक्षी पार्टियों ने जमकर घेरा है. सदन में भी जहरीली शराब कांड को लेकर बवाल मचाया जा रहा है. ऐसे में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई सरकार की मंशा साफ़ करती है कि अब कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.

Share This Article