बेगूसराय : अवैध उगाही का आरोप लगाकर छात्राओं ने सड़क जाम कर किया हंगामा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अवैध उगाही का आरोप लगाकर छात्राओं और एबीभीपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मामला बख़री प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की है जहां एचएम कल्पना कुमारी पर विद्यालय की छात्राओं ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। वसूली की सूचना पर एबीवीपी के नेता भी स्कूल एचएम से बात की लेकिन सकारात्मक बात नही होने पर कार्यकर्ताओ ने बख़री- बेगूसराय सड़क को जामकर करीब एक घंटे तक जमकर नारेबाजी की। छात्राओं के विरोध व आंदोलन के दौरान एचएम कल्पना ड्यूटी आवर में ही विद्यालय छोड़कर चली गई।

छात्राओं ने बताया कि बीते दो माह पूर्व एचएम कल्पना कुमारी ने मनमाने ढंग से बिहार बोर्ड के तय शुल्क से करीब 150 से 200 रुपये अधिक राशि परीक्षा शुल्क के रूप में लिया गया विरोध करने वाली छात्राओं पर एचएम व उनके पति द्वारा कई तरह की धमकी व दवाब बनाकर चुप करा दिया जाता है।

आज छात्राओं का गुस्सा फुट पड़ा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया और अवैध रूप से लिये गए लिए गए राशि वापस करने व एचएम पर करवाई की माँग को लेकर प्रदर्शन किया । बाद में बखरी सीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोके पर पहुंच सात दिनों के अंदर वसुली गई राशि वापस कर देने व एचएम कल्पना देवी पर विभागीय कार्रवाई करने के आश्वाशन के बाद सड़क जाम को मुक्त कराया गया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article