बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, पेश होंगे 3 महत्‍वपूर्ण विधेयक, हंगामा होना तय

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र तीन दिसंबर तक चलेगा. पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला सदन में उठेगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार, नीति आयोग की रिपोर्ट, टेंडर घोटाले, लॉ एंड ऑर्डर समेत कई अहम मुद्दे हैं, जिनको लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव बना सकता है. वहीं, शीतकालीन सत्र में बिहार निजी विश्‍वविद्यालय, दाखिल-खारिज संशोधन विधेयक और बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे.

सत्र का पहला दिन होने की वजह से आज नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. जबकि दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उधर, राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणित प्रतियों और 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को भी पेश किया जाएगा. इसके साथ ही बड़ा सवाल यह भी है कि क्या आरजेडी और कांग्रेस के बीच उपचुनाव के दौरान उपजी आर-पार वाली तल्खी मिटेगी? महागठबंधन एकजुट होकर सरकार को घेर पाएगा? कांग्रेस के नेताओं से बातचीत में अभी भी आरजेडी के प्रति तल्खी दिखती है.

वहीं दूसरी ओर शादी समारोहों में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी की कार्रवाई को लेकर भी विपक्ष आक्रोशित है. यह भी मामला सदन में उठ सकता है. क्योंकि जिस तरह से पुलिस कुछ दिनों पहले दुल्हन के कमरे में घुसी थी उसको लेकर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने सवाल उठाया था. वहीं तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे सही बताया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को 12.30 बजे एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षदों को बुलाया गया है.

Share This Article