खेलने के दौरान बिजली का तार टूटकर बच्ची पर गिरा, मौत के बाद आक्रोशितों ने किया हंगामा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में घर के पास खेलने के दौरान बिजली का तार टूट कर एक बच्ची के शरीर पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मंझौल बखरी सड़क को जाम कर हंगामा किया। पूरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव की है।

बताया जाता है कि शंकर महतो का 12 वर्षीय पुत्री अनुप्रिया कुमारी घर के पास खेल रही थी तभी बिजली का तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से अनुप्रिया की मौत हो गई। मौत से नाराज लोगों ने शव के साथ मंझौल बखरी सड़क को जाम कर हंगामा किया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नावकोठी थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article