खनन मंत्री जनक राम के OSD की महिला मित्र के घर से मिला 30 लाख कैश, 50 लाख के जेवर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. विजिलेंस की टीम ने बीते दिनों समस्तीपुर में सीओ और थानेदार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं आज एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार इनके भाई धनंजय कुमार. महिला मित्र रत्ना चटर्जी के पटना, कटिहार, अररिया में एक साथ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने रेड किया.

बिहार विशेष निगरानी विभाग की टीम ने कटिहार के अफसर कॉलोनी स्थित बिहार सरकार के खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के रिश्तेदार धनंजय कुमार और महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले में छापेमारी की. खनन विभाग के मंत्री के OSD मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, कटिहार एवं अररिया में एकसाथ छापेमारी की गई. विशेष निगरानी शाखा के एएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई.

रिटायर्ड सीडीपीओ रत्ना चटर्जी  के आवास पर छापेमारी में 30 लाख नगद, 50 लाख से अधिक के जेवर, कई सोने की बिस्किट और कई कागजात बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि रत्ना चटजी के घर की अलमारी से एक अटैची मिली है जिसे खोला गया तो उमसे 30 लाख कैश, 50 लाख के जेवर और भारी मात्रा में गोल्ड बिस्किट देखते ही वहां मौजूद अधिकारी भी हैरान थे.

फिलहाल निगरानी के डीएसपी चंद्र भूषण ने मामले की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए कहा कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और रत्ना चटर्जी और ओएसडी मृत्युंजय कुमार के बीच संबंध को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें, रत्ना चटर्जी को 2011 में विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद से रत्ना चटर्जी को पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article