क्यों लालू यादव ने कहा चुल्लू भर पानी में डूब जाएं नीतीश कुमार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना आए थे. उन्होंने अपने पार्टी कार्यालय में 6 टन के लालटेन का लोकार्पण किया. इस मौके पर आयोजित समारोह में लालू यादव ने कहा कि जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री बना तो सबसे बड़ा काम किया सामाजिक न्याय दिलाने का, यही मेरा अपराध हो गया. लोगों से कहा कि आप निडर रहिए, सरकार हमारी ही बनेगी. मतलब साफ़ था कि नीतीश कुमार की सरकार को वो उखाड़ फेकेंगे. अपने कार्यकर्ताओं में हौसला भरा और निडर होकर काम करने को कहा.

वहीं गुरूवार को देर शाम पटना दे दिल्ली जाने के दौरान लालू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुल्लू घर पानी में नीतीश कुमार को डूब जाना चाहिए. दरअसल नीति आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद बिहार की सियासत गर्म है. लालू यादव ने गुरुवार को नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीतीश सरकार को जमकर घेरा. लालू यादव ने कहा कि बिहार शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है. ये सरकार विकास का नारा देती थी, लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद इनके विकास के दावों की पोल खुल गई है.

लालू ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद नीतीश सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पिछड़ गया है. विकास का नारा देने वाले नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. बता दें सरकार के शीर्ष थिंक टैंक नीति आयोग की तरफ से की गई, एक स्टडी से पता चलता है कि भारत में एक जिला अस्पताल में प्रति 1 लाख की आबादी पर औसतन 24 बेड हैं. जिसमें बिहार में सबसे कम छह बेड और पुडुचेरी में सबसे ज्यादा 222 बेड हैं. रिपोर्ट 2018-19 में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 अस्पतालों के आंकलन के बाद तैयार की गई है. इसे लेकर तेजस्वी से लेकर तमाम विपक्षी दल नीतीश सरकार को घेर चुके हैं.

Share This Article