सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पंचायत चुनाव के दौरान चुरली पंचायत वार्ड संख्या 10 के भैंसलोटी गांव में अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त बन गया, जब एक नवविवाहित महिला के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई। इसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
महिला ने रोते-बिलखते बताया कि एक मनचले युवक ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया है और युवक फरार हो गया है। आनन-फानन में लोग घायल नवविवाहिता महिला को हॉस्पिटल ले गए। लेकिन चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया। डाक्टर ने घायल महिला पर तेजाब की बात को खारिज करते हुए बताया कि कोई जहरीला पदार्थ फेंका गया है।
जानकारी अनुसार पीड़ित महिला अपने मायके मतदान करने आई थी। पीड़िता ललिता देवी अपने घर से सटे कुआं के समीप किसी काम से गई थी। अचानक मनचला युवक भोला राजभर पहुंचा और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देते हुए बोतल में भरा जहरीला पदार्थ ललिता देवी पर फेंक दिया।
महिला ने अपना चेहरा तो किसी तरह बचा लिया लेकिन फेंका हुआ जहरीला पदार्थ उसके पीठ पर गिर गया जिससे वो घायल हो गई। पीड़िता के पिता ने इस बात की शिकायत कुर्लीकोट थाने में दिया है। आरोपी का नाम भोला राजभर है तथा वो चुरली पंचायत के वार्ड 9 का निवासी है।