सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज अलग ही रूप में नजर आये. उन्होंने आज अपनी पहली गाड़ी चलाई. 73 साल के लालू यादव पटना की सड़कों पर जीप चलाते दिखे. इस दौरान उनके पीछे सुरक्षाकर्मी दौड़ते देखे गए. लालू यादव का जीप चलाते हुए ये वीडियो खुद उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है.
आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया।
इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है।
आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे। pic.twitter.com/G6x3JrCNlO
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 24, 2021
2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में लालू यादव जीप को पहले रिवर्स लेते दिख रहे हैं. उसके बाद खुद ही जीप चलाने लगे . इस वीडियो को शेयर कर लालू ने लिखा कि सालों बाद अपनी पहली गाड़ी चलाई. उन्होंने लिखा कि इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी न किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं.