विपक्ष के निशाने पर फिर से आई उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, अभद्र व्यवहार करने का मामला पकड़ा तूल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एकबार फिर विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं. इस बार मामला उनके सुरक्षाकर्मी से जुड़ा हुआ है. लेकिन विपक्ष ने उन्हें टारगेट पर ले लिया है. दरअसल उनके आवास पर सुरक्षाकर्मी द्वारा एक महिला से अभद्र व्यवहार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने  ट्वीट कर वायरल वीडियो पर बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को घेरने की कोशिश की है.

पार्टी के इस ट्वीट को तेजस्वी यादव ने भी रीट्वीट किया है. दरअसल, वायरल वीडियो उपमुख्यमंत्री देवी के सरकारी आवास का है. राजद ने ट्वीट कर लिखा है, ”उप मुख्यमंत्री रेणु देवी जी अपने आवास में क्या-क्या कुकर्म करवा रही हैं? स्वयं की बदतमीज ज़ुबान और हिस्ट्रीशीटर भाई को दी गई कमान, क्या कम थे जो अब सुरक्षागार्ड भी सरकार की बची खुची मिट्टी पलीद करवाने जुट गए हैं! ऊपर से भाजपा की रेनु देवी बड़ी निर्दयता और हनक से पल्ला झाड़ रही हैं!”

बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर मंगलवार की देर रात उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की ओर से सफाई भी आयी है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि ”मैं मंगलवार को बेतिया स्थित आवास में हनुमान जी की आराधना में बैठी थी. तभी लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव और विदेश में लग्जरी जीवन की आदी रही उनकी बेटी के ट्वीट के बारे में जानकारी दी गई. इन दोनों भाई-बहन के द्वारा भाषा और मर्यादा की सारी हदों को तोड़ते हुए मेरे बारे में अभद्र व्यवहार बातें लिखी गई हैं. मुझे यह जानकर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि इन दोनों की बदजुबानी के बारे में हर कोई वाकिफ रहा है.

रेणु देवी ने कहा कि बात मेरे सरकारी आवास में मेरी गैर मौजूदगी में किसी महिला का आना और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाना है. रेणु देवी ने कहा कि मैं पटना वापस जाने पर  सारे घटनाक्रम की जानकारी लूंगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच पड़ताल भी की जाएगी. किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देने का आश्वासन उपमुख्यमंत्री ने दिया.

Share This Article