बेगूसराय : शिक्षिका के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नकदी उड़ाए

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शिक्षिका के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नकदी के चोरी कर ली। घटना मंझौल ओपी के मंझौल गांव की है। बताया जाता है कि चोरों ने घर के तीन कमरों का ताला तोड़कर लगभग 5 भरी के सोने के आभूषण और 20 हजार नकदी की चोरी कर ली है। मकान मालिक को इस चोरी सूचना रविवार की सुबह तब लगी जब शिक्षिका पिंकी कुमारी छुट्टी में अपने घर आई। पीड़िता की शिकायत पर मंझौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित मकान मालिक खगरिया जिले के हाइस्कूल राटन में शिक्षिका हैं ,आज सुबह वह अपने घर मंझौल पहुँची तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है जैसे ही घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर के कमरे का भी ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे बक्से , आलमीरा का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया एवं सभी सामान को घर में इधर उधर फेंक दिया । पीड़िता के अनुसार चोरों ने करीब तीन लाख का जेवर सहित नगद लगभग बीस हजार गायब कर दिया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article