दो साल से शादीशुदा शिक्षक अपनी छात्रा के साथ कर रहा था टाइम पास, जानिए फिर क्या हुआ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गुरु और शिष्या का बेहद पवित्र संबंध होता है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस रिश्ते को कलंकित करने से बाज नहीं आते हैं. जैसा की आपको पता है जब मर्यादाएं टूटती है तो बवाल भी भयानक होता है. एक मामला ऐसा ही मुंगेर से सामने आया है. जहां शिक्षक ने गुरु-शिष्य  के रिश्ते को कलंकित किया है. इसमें जितनी गलती गुरु की है उससे कहीं बड़ी गलती शिष्या की भी है. मामला जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर का है. लल्लूपोखर निवासी एक शादीशुदा शिक्षक सूरज कुमार ने स्नातक पार्ट-1  कि एक छात्रा को अपने प्रेम जाल में फांस लिया और पिछले दो वर्षों से अपनी शिष्या के साथ टाइम पास कर रहा था.

इस बात की जानकारी शिष्या को भी थी कि जिससे वो इश्क करने की भूल कर रही है वो दो बच्चों का बाप है. इसके बाद भी छात्रा के सीर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा की वो शिक्षक पर शादी का दबाव डालने लगी. इसके बाद शिक्षक ने उससे दूरी बनाना शुरू किया. इस कारण दोनों के बीच पिछले दो माह से अनबन चल रही था. इस संदर्भ में शिष्या कि नानी ने बताया कि आज दोनों में फोन पर विवाद हुआ जिसके बाद लड़की ने अपने हाथ के नस को काटने की कोशिश की जिसमें उसका हाथ कट गया.

लड़की द्वारा हाथ काटे जाने के बाद परिजनों द्वारा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इसकी सूचना शिक्षक को मिली तो सूचना मिलते ही शिक्षक भी अपनी शिष्या को देखने सदर अस्पताल पहुंच. यहां लड़की के परिजनों ने बुरी तरह से शिक्षक की पिटाई कर डाली. इसके बाद सदर अस्पताल में इस बात को लेकर काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

स्थिति बिगड़ता देख अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और हालात को काबू में कर लिया साथ ही शिक्षक को अपने साथ कोतवाली थाना ले गई. शिक्षक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उसने कई बार शिष्या को मना किया पर वह उससे प्यार करने की जिद ले बैठी थी जबकि इस मामले में शिष्या के घरवालों को भी बता दिया गया था.

शिक्षक ने बताया कि आज बहुत समझाने के बाद भी उसने ये हरकत कर ली. मामला इतने में ही शांत नहीं हुआ. आरोपी शिक्षक सूरज की पत्नी भी दो बच्चों के साथ सदर अस्पताल पहुंची और उल्टा पीड़ित युवती पर आरोपों की झड़ी लगा दी. शिक्षक की पत्नी ने कहा कि उस युवती के द्वारा ही उसके पति को फंसाया जा रहा है.

Share This Article