सिटी पोस्ट लाइव : उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान शराबबंदी को पूरी तरह लागू करने के लिए कचहरी चौक, कृष्णपट्टी, महराजगंज, हास्पिटल रोड, महिसौड़ी सहित विभिन्न इलाकों में सघन जांच की गई। होटलों, गुमटी, सहित अन्य दूकानों की बारीकी से तालाशी ली गई। साथ ही चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी भी की गई। वहीं शराब तस्करों व शराबियों के साथ-साथ अन्य नशेड़ियों के बीच हड़कंप मचा रहा। उत्पाद विभाग के काफिले को देख दुकानदारों के अलावा शहर वासी भी कुछ क्षण के लिए सहमे दिखे।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि एक अप्रैल 2016 से ही पूरे बिहार में शराब बंदी लागू है। कुछ दिनों से शहर में शराब और कोरेक्स के बिक्री की गुप्त सूचना मिल रही थी। उसके बाद समाहर्ता के निर्देशानुसार शहर में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है। और यह सिलसिला जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार जारी रहेगा। उत्पाद विभाग ने कमर कस ली है कि इलाके में न शराब बिकने देंगे और न ही किसी को शराब पीने देंगे। विभाग द्वारा शराब बंदी को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा साथ ही शराब के सेवन से होने वाली हानियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री का जो आदेश है उसे जिले भर में पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। छापेमारी टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, उत्पाद के एसआई मु. दिलदार अंसारी, राजा बाबू, सिमरन भारती,एएसआई सुरेंद्र कुमार निराला के अलावा उत्पाद सिपाही मंजर, रामकैलाश महतो, रूबी खातून, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुंदर कुमार सहित बड़ी संख्या में उत्पाद सिपाही मौजूद थे।
जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट