सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सनकी पति ने पत्नी के सिर में गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया है । घटना रहुई थाना क्षेत्र इलाके के एक कायपुर गांव की है. जहां अपने ही पति ने अपनी ही पत्नी के सिर में गोली मार दी। घटना के संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि महिला घर में सो रही थी इसी दौरान उसे किसी बहाने घर से बाहर बुलाया और पाचीटाडा गांव के पास उसके सिर में गोली मार दी।
डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि पत्नी को उसके पति के द्वारा ही गोली मारी गई है। अंधेरा होने के कारण गोली मारने के बाद वहां से आसानी से अपराधी फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस गश्ती दल के द्वारा गंभीर हालत में महिला को उठाकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
फिलहाल महिला की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। वही जख्मी हालत में महिला सोनी देवी ने गोली मारने का आरोप अपने ही पति शिवबालक यादव के ऊपर लगाया है। फिलहाल घटना के बारे में कोई भी स्पष्ट बात सामने छनकर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच मेंं जुट गई है गई।