शराबबंदी के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई तेज, अल्टो कार के साथ 307 कार्टून विदेशी शराब जब्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शराबबंदी के लेकर मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक के बाद लगातार पुलिस  शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। बेगूसराय में एक और जहां पत्नी की शिकायत पर शराबी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया वह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 307 कार्टून विदेशी शराब को जप्त किया है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि हरपुर गांव के गोदाम में अवैध शराब छुपा कर रखी गई है और बेची जाती है. इसी सूचना पर पुलिस ने सोनू कुमार और रूपेश कुमार के गोदाम में छापेमारी की.

जहां से एक अल्टो कार को भी जब्त किया गया और मौके से तीन सौ सात कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना पुलिस ने सांख तरैया गांव से पत्नी की शिकायत पर एक शराबी पति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार पति को अस्पताल में मेडिकल जांच कराया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई ।मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि एक महिला ने अपने पति पर शराब पीकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article