मधुबनी : पुलिस एसोसिएशन ने जज पर ही लगाया आरोप, कहा-A.D.J द्वारा जूते से मारा गया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कुछ दिनों पहले झंझारपुर A.D.J अविनाश कुमार प्रथम पर थानेदार और दारोगा द्वारा हमला करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था. अब इस मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. पुलिस मेंस एसोसिएशन दरभंगा ने हाईलेवल जांच की मांग की है. इस मामले में आरोपी पुलिसवाले का DMCH दरभंगा के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा है. एसोसिएशन के लोगों ने आरोपियों को निर्दोष बताते हुए जज अविनाश कुमार पर ही पुलिसवालों को जूते से मारने का आरोप लगाया है.

शुक्रवार को घायल पुलिसवालों का हालचाल जानने पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. जहां इन्होंने पूरी घटना की जानकारी अपने घायल साथियों से ली. एसोसिएशन के अधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए कमिटी बनाने की मांग की. कमिटी में वरीय जज के अलावा पुलिस के वरीय पदाधिकारी और सिविल अधिकारियों को शामिल करने की मांग की गई.

एसोसिएशन के मुताबिक आरोपियों की बस यही गलती थी कि जज साहब ने उन्हें ग्यारह बजे दिन में बुलाया था, लेकिन पब्लिक के काम में व्यस्तता के कारण ये लोग दिन के लगभग दो बजे पहुंचे थे. इसी बात को लेकर जज नाराज हो गए और जूते से मारने लगे, बचाव में घायल पुलिसवालों ने उन्हें रोका तो वे शोर मचने लगा. इसके बाद वकील और न्यायालय के कर्मियों ने बेरहमी से दोनों पुलिसवालों की पिटाई कर दी. साथ ही CCTV के फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में देखने की मांग की गई है.

Share This Article