सिटी पोस्ट लाइव : विकाशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार निषाद आरक्षण के मुद्दे पर अडिग रहते हुए , राज्य के सभी पंचायतों, जिलों अनुमंडलों में निषाद चेतना रेलियों का आयोजन कर रही हैं, उत्तरप्रदेश में 09 अक्टूबर से लगातार निषाद चेतना रैली का आयोजन किया जा रहा हैं।
पार्टी के संस्थापक सह मंत्री मत्स्य एवं पशुपालन विभाग बिहार सरकार मुकेश सहनी की अध्यक्षता में निषाद चेतना रैलियों में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता एवम निषाद समाज के भाई बहनों द्वारा कृत्संकल्प होकर पाने अधिकार एवम आत्मसम्मान के लिए लड़ने हेतु पूरे उत्तरप्रदेश का निषाद समाज आज वीआईपी पार्टी के साथ हैं।
इसी क्रम में 27 नवंबर को गोरखपुर में वीआईपी पार्टी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा हैं, पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी जी स्वयं उपस्थित रहकर गोरखपुर के निषाद समाज के भाई बहनों को संबोधित करेंगे। इसके पहले उत्तरप्रदेश में जितनी सरकारें बनी, सभी ने निषाद समाज को ठगा, वोट लेकर सत्ता पर तो काबिज़ हो गए, लेकिन निषाद समाज का कोई भला नही किया, निषाद समाज को सबने ठगने का काम किया हैं।
भगवान श्री राम की नैया निषादों ने पार लगाई, लेकिन आज खुद निषादों की नैया बीच मझधार में फंसी हैं, वीआईपी पार्टी निषाद आरक्षण के मुद्दे पर किसी से कोई समझौता नहीं करने वाली, 165 सीटों पर पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी, और अपना अधिकार भी लेकर रहेगी।