सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया से लगातार विजिलेंस डिपार्टमेंट के छापेमारी की खबर ने गया को चर्चा में ला दिया है। एक ओर जहां मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के सरकारी आवास, यूनिवर्सिटी ऑफिस और गोरखपुर में घर पर एक साथ छापेमारी से गया में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर आज फिर से विजिलेंस की टीम ने गया के रमना इलाके में छापेमारी कर लोगों को सकते में डाल दिया है। कोईलवर के निलंबित सीओ अनुज कुमार के ससुराल गया के रमना में विजिलेंस डिपार्टमेंट का रेड चल रहा है।
दरअसल में कोईलवर में सीईओ के पद पर तैनात रहे अनुज कुमार का सांठगांठ बालू माफियाओं से है। अवैध अकूत संपत्ति के मालिक रहे कोईलवर के निलंबित सीओ अनुज कुमार नवादा जिला के रहने वाले हैं। विजिलेंस की टीम गया, नवादा और कोईलवर में निलंबित सीओ के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। बिहार एसटीएफ की टीम इस छापेमारी में आर्थिक अपराध इकाई की टीम को सहयोग कर रही थी.
निलंबित सीओ अनुज कुमार पर आरोप है कि कोइलवर में अपनी पदस्थापना के दौरान उन्होंने बालू माफिया माफियाओं से सांठगांठ कर बालू के अवैध खनन में मदद की और सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाया. आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की मानें तो अभी भी कई धनकुबेर बने अफसर आर्थिक अपराध इकाई के राडार पर हैं जिन्होंने बालू माफियाओं से सांठगांठ कर संपत्ति अर्जित कर रखी है. आने वाले दिनों में ऐसे अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है.
गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट