सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा पर गंडक नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवक की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से फिलहाल दो शव को बरामद कर लिया गया है जबकि डूबे तीसरे युवक की तलाश जारी है। पूरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी बुढ़ी गंडक नदी की है। बताया जाता है कि नावकोठी गांव निवासी कुलदीप राम, विक्की यादव और राहुल कुमार नदी में स्नान कर रहा था तभी तीनों गहरे पानी में चला गया और 3 डुब गए। डूबते देख स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की।
घटना के करीब 1 घंटे के बाद विक्की कुमार और राहुल कुमार का शव स्थानीय लोगों ने बरामद कर लिया है जबकि कुलदीप की तलाश अभी भी की जा रही है। घटना की सूचना पर नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पंहुच आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। एक साथ एक मोहल्ले के तीन युवक के डूबने से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बता दें बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर आज सिमरिया झमटीया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं के भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गौरतलब है कि इस बार गंगा नदी में अधिक पानी रहने की वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के द्वारा लोगों से कम संख्या में आने की अपील की गई थी । लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण पर लोगों की आस्था भारी दिख रही है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट