सिटी पोस्ट लाइव : पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है शहर को चकाचक रखने वाले निगम के 4300 दैनिक मजदूरों के वेतन में वृद्धि होगी तथा सात दिनों तक चली हड़ताल अवधि के दौरान मानदेय की भी कटौती नहीं होगी. गुरुवार को पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है.
बता दें महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलाई गई थी. जिसमें नगर आयुक्त के साथ सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सफाईकर्मियों के वेतन बढ़ाने का फैसला हुआ. बैठक में यह फैसला लिया गया कि सफाईकर्मियों की मांग पर वेतन वृद्धि की जा रही है इसके लिए महापौर की अध्यक्षता में कर्मचारी यूनियन के मनोनीत सदस्य एवं नगर निगम पदाधिकारी एवं स्थाई समिति के सदस्यों के साथ कमिटी का निर्माण किया जाएगा.
वहीं 15 दिनों के अंदर यह कमेटी वेतन वृद्धि की राशि तय करेगी. कमेटी में महापौर, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त राकेश कुमार झा, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य और पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह को शामिल किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि करीब सात दिनों तक कर्मचारी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर थे. उस अविध का वेतन कर्मचािरयों को दिया जाएगा.
बता दें दैनिक कर्मियों को 10400 रुपये मानदेय दिया जाता है। पीएफ और इएसआई में 1326 रुपये कटता है। कर्मचारियों के खाते में 9074 रुपये जाता है। निगम अपने तरफ से इसके अतिरिक्त 13 प्रतिशत इपीएफ मद तथा 3.25 प्रतिशत इएसआई मद में राशि देता है। प्रति कर्मचारी 467 रुपये भुगतान करना पड़ता है।