बेगूसराय में शराब पीने के बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही तो इलाके में सनसनी फैल गई। शराब से मौत की सूचना पर प्राशासनिक महकमा भी हरकत में आई और बखरी डीएसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि बाद में परिजनों ने मृतक का लीवर का इलाज चलने ओर बीमारी से मौत की बात कही । फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। पूरी घटना परिहार ओपी के सांखु गांव की है। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम सुरेश राम की संदिग्ध अवस्था में घर के पास मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि वह देर शाम शराब पीकर घर आए थे मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई। यह खबर फैलते ही पुलिस भी हरकत में आई और बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच शुरू की। हालांकि परिजनों ने कहा कि सुरेश राम का लिवर की बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था मंगलवार को भी बेगूसराय से अल्ट्रासाउंड करा कर आया था फिलहाल पुलिस बीमारी से मौत की बात मानकर शव को पोस्टमार्टम करा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि सुरेश राम की मौत किस वजह से हुई है

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article