कलर्स टीवी के द बिग शो में कटिहार की शिक्षिका सविता सिंह ने जीते 50 लाख

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कलर्स टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले द बिग शो कार्यक्रम के दौरान कटिहार के मनसाही की एक शिक्षिका सविता सिंह ने 50 लाख रुपए की रकम जीतकर न सिर्फ मनसाही बल्कि पूरे देश में कटिहार जिले के साथ-साथ बिहार का भी नाम रौशन  किया है। कटिहार के मनसाही के बड़ी बथना गांव के रहने वाले सविता सिंह वर्तमान समय में डण्डखोरा प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नेपरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात हैं।

उनके पति प्रवीण कुमार सिंह बड़ी बथना गांव के एक कुशल कृषक हैं। जबकि उनके एक पुत्र आकाश और एक पुत्री आकृति अभी पढ़ाई कर रहे हैं। अपनी जीत से गदगद सविता सिंह ने बताया कि जीत में मिले वे अपने इस रकम को बच्चों की पढ़ाई के पीछे खर्च करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री आकृति आईएएस बनना जाती है इसलिए उनकी पढ़ाई की व्यवस्था में इस रकम को खर्च करेंगे.

जबकि उनके पुत्र आकाश क्रिकेट खेल में रुचि रखते हैं इसलिए उनके लिए पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप में दाखिला करा कर उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी बनाने की तमन्ना है। उन्होंने कहा कि अगर हौसला बुलंद हो तो किसी भी महिला के लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है। ज्ञात हो कि इसी वर्ष सोनी टीवी में दिखाए जाने वाले कौन बनेगा करोड़पति में सविता सिंह की छोटी बहन रूबी सिंह ने 25 लाख रुपए की रकम जीतकर पहले ही मनसाही का नाम रोशन कर चुके हैं।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article