चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, उपद्रवियों ने 2 घरों को जलाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी रंजिश का दौर जारी है. लगातार छोटी-बड़ी घटनाएं देखेने को मिलती है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जहां दो पक्षों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई और दो घरों को आग के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चन्द्रहट्टी गांव में सोमवार की देर रात चुनावी विवाद में उपद्रवियों ने 2 घरों को जला दिया. वहीं इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

बताया जाता है कि चन्द्रहट्टी गांव में दो पक्षों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर पहले विवाद हुआ और उसके बाद घटना मारपीट में तब्दील हो गयी. दरअसल बिहार पंचायत चुनाव के लिए दो पक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत बढ़ और मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट की घटना में रंजीत सहनी, शकिन्द्र सहनी, बालिन्द्र सहनी समेत 6 लोग घायल हुये हैं.

घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं के बाद पहुंची कुढ़नी थाने की पुलिस ने  किसी तरह मामले को शांत कराया. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से 3 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. थानाप्रभारी ने बताया कि विक्रम सहनी और रंजीत सहनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हंगामे की खबर आई थी.

Share This Article