समस्तीपुर में पुलिस ने ट्रक पर लदी 1123 लीटर विदेशी शराब किया जब्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराब को लेकर पुलिस पूरी एक्टिव है. लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग के जरिए पुलिस शराब बरामद कर रही है. ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है. जहां पुलिस ने ट्रक पर लदी 1123 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने एक कार एवं एक बाइक भी बरामद किया. जिले के बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार देर रात ट्रक से लायी गयी थी, और शराब उतारी जा रही थी. जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर बिथान पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को आते देख सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे. लेकिन शराब का जखीरा बरामद कर लिया गया.

जानकारी अनुसार प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शराब की उक्त खेप मंगायी गयी थी। जिसे अलग-अलग जगहों पर भेजने में धंधेबाज जुटे हुए थे। लेकिन उसके पहले ही गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त कर लिया. शराब बरामदगी के बाद पुलिस धंधेबाजों की तलाश में जुटी हुई है. बताया गया है कि रविवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बनभोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शराब की बड़ी खेप लाने के बाद उतारी जा रही है. इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जाहिर है जब से जहरीली शराबकांड हुआ है, तब से पुलिस पूरी एक्टिव है. कहीं भी किसी भी तरह की सूचना पर तुरंत एक्शन लेती है, जिसमें लगातार पुलिस को सफलता मिल रही.

Share This Article