सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ट्रक और सूमो के बीच हुई भीषण टक्कर में जहां 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास की है.
जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदा ट्रक और सूमो दोनों एक दूसरे से आमने-सामने से जा टकराये. हादसा इतना दर्दनाक था कि सूमो के परखच्चे उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई है जिसके बाद गाड़ी में फंसे दो लोगों के शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिंकदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हुआ. मरने वालों में 5 लोग जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के बताए जा रहे हैं जबकि एक चौहान जी क्षेत्र के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग दाह संस्कार के लिए जमुई खैरा से पटना गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ.
ट्रक और सुमो विक्टा के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों में लालजीत सिंह, पिता रामचंद्र सिंह, अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह पिता -पुत्र, बेबी देवी, अनिता देवी, सूमो चालक -प्रीतम कुमार शामिल हैं जबकि घायलों में प्रशांत कुमार, बाल्मीकि सिंह, नवडीहा, जमुई, बालमुकुंद सिंह, चौहानडीह, जमुई शामिल हैं.