सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली के राजापाकर की कांग्रेस विधायक ने अपने जेठ की साली नीतू देवी पर अपने ससुर का घर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मामले को लेकर बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के भूतनाथ रोड टीवी टावर के समीप कांग्रेस विधायक के ससुर के आवास पर खूब हंगामा हुआ.
आज भी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में घर पर कब्ज़ा करने के विवाद को लेकर बवाल मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार विधायक जिसे जेठ की साली बता रही है वो दरअसल वो खुद को प्रतिमा के ससुर चन्द्रिका दास की पत्नी करार दे रही है. नीतू देवी का कहना है कि वो पिछले 25 सालों से उनके साथ पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. उनके ससुर से किसी भी परिवार वाले का कोई लेना देना नहीं था. वो तो कभी उनके घर तक नहीं आते थे.
यही नहीं नीतू ने बताया कि जब उनकी मौत हो गई तो घर पर कब्ज़ा करने पहुंची हैं. उनलोगों को भी ये पता है कि कानून ये घर मेरा है. क्योंकि मैं चन्द्रिका दास की पत्नी हूं. वहीं नीतू सिंह पर अपने ससुर का घर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है. विधायक ने गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरे मामले में हस्तक्षेप किए जाने की अपील की है.
कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने बताया कि बीते 6 नवंबर को उनके रिटायर्ड सहायक उत्पाद आयुक्त ससुर चंद्रिका दास का निधन हो गया था. उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य दाह संस्कार में भाग लेने अपने पैतृक गांव सोनपुर के पहलेजा चले गए थे. इस दौरान उन्होंने घर की रखवाली का जिम्मा अपने जेठ की साली नीतू देवी को सौंप दिया था. उनका कहना था कि जब वे अपने पैतृक गांव से वापस अपने अगमकुंआ स्थित आवास पहुंची तो अपने घर को अंदर से बंद पाया.
वहीं नीतू ने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए कहा कि उनके वो पहले से उस घर में रह रही है. उनके गुंडों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की. उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें डरा-धमका रहे हैं. उनका कहना है कि ये सारी बातें चन्द्रिका दास के पूरे परिवार को पता था कि मैं उनके साथ 25 सालों से पति-पत्नी की तरह रह रही हूं. ऐसे में इस घर पर सिर्फ उनका हक है. प्रतिमा जबरन मुझसे मेरा घर छिनने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि एक घर के लिए पिछले दो दिनों से बवाल मचा हुआ है. एक अपने ससुर के घर को छोड़ना नहीं चाहती है तो दूसरी उसे अपना पति बता रही है. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन फिलहाल प्रतिमा अपने घर को छोड़ने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है. क्योंकि कल के बवाल के बाद भी आज भी बवाल हो थमा नहीं है. उन्होंने पूरी रात घर के गराज में बिताई और इस मामले में सीएम ने हस्तक्षेप करने की मांग कर रही है.