सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के कोनार पंचायत के कैथी गांव के निवासी कल्लू खान की आज अहले सुबह हत्या कर दी गई। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक कल्लू खान की पत्नी रानी खातून कोनार पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी है .चुनाव प्रचार के लिए रैली निकालने के लिए कल्लू खान घर-घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों को सूचना दे रहे थे कि आज रैली (जुलूस) में आप सभी मेरे जुलूस में शामिल हो.
लेकिन घात लगाए अपराधियों ने गांव में ही गोली मारकर कल्लू खान की हत्या कर दी. अपराधियों ने कुख्यात को करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोली मारी है. घटना सुबह 6:00 बजे की बताई जाती है. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही कल्लू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। महिलाएं दौड़ते हुए घटनास्थल के पास पहुंच कर रोने लगी।
कुछ देर के सन्नाटे के बाद गांव में मौके पर भीड़ लग गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। मामले के बारे में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. जांच जारी है. परिजनों की माने तो यह आपसी रंजिश में घटना घटी है. मृतक कल्लू खान पर विभिन्न थानों में हत्या अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है और वो अनेकों बार जेल जा चुका था.
घटना के बारे में सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद कुमार राउत ने बताया कि बहुत ही दुःखद एवं निंदनीय घटना है. हत्यारे की पहचान कर ली गई है. मृतक के परिजन आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी इस हत्या में शामिल हैं, वो नहीं बचेंगे. उन्जहें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा . साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो नहीं गिरफ्तार होते हैं तो उसका घर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा. अंत में उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कल्लू खान ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था और दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. किस वजह से हत्या हुई है वो जांच का विषय है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट