थम जायेगा आज से पंचायत चुनाव के 7वें चरण का प्रचार, 15 नवंबर को मतदान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के प्रचार का शोर आज से थम जायेगा.  त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होना है. सातवें चरण में बिहार के 37 जिलों के 63 प्रखंडों में चुनाव होना है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सातवें चरण में 27730 सीटों के लिए चुनाव होंगे.

ग्राम पंचायत सदस्य के 12272 पद, मुखिया के 904 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1245 पद, जिला परिषद सदस्य के 135 पद, सरपंच के 904 पद और पंच के 12272 पदों के लिए चुनाव कराये जाएंगे. सातवें चरण में 100807 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसमें 47170 पुरुष और 53637 महिला उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सातवें चरण में 37 जिलों के लिए अलग-अलग प्रखंडों में कुल 12786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 7285589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 3834000 पुरुष और 3450436 महिला और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं. इन तमाम केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया जाएगा. पंचायत चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की है.

बिहार पंचायात चुनाव के सातवें चरण में मतदान से पहले ही 2207 सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए हैं. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 5 पद, पंचायत समिति सदस्य के 85 पद और पंच के 2117 पदों पर बिना किसी विरोध के चुनाव सम्पन्न हो गया है. बता दें, सातवें चरण के लिए वोटों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी.

Share This Article