निषाद पार्टी गुंडों की पार्टी है, राजनीति के नाम पर जनता को धोखा देना इनका मुख्य एजेंडा : VIP

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पार्टी की तरफ से जानकारी देते हुए कहा कि आज दिनांक 12 नवंबर 2021 को गोरखपुर में होने वाली vip पार्टी की निषाद जनचेतना रैली की तैयारी को लेकर vip के अयोध्या मंडल के मंडल अध्यक्ष झगडू राम निषाद सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष व कुछ और साथियों के साथ गोरखपुर के जीतपुर की तरफ सुखनईया ग्राम सभा में गए थे. वहां के प्रधान से मिलने ।

वापस लौटते समय निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हाकी राड सरिया और कई हथियार से हमला कर दिये और ये कहते हुए कि ये निषाद पार्टी का गाव है यहां vip वाले कैसे आ गए इतना कहते हुए ताबड़ तोड़ गाड़ी के ऊपर हमला कर दिए और ड्राइवर को गाड़ी से बाहर खींचकर मारने लगे और वो ड्राइवर किसी तरह से समझदारी दिखाते हुए गाड़ी लेकर भाग निकला।

ये हमला डाक्टर संजय निषाद के इशारे पे हुआ है उन्होंने पहले ही एक मीडिया के स्ट्रिंग आपरेशन में कहा था गाड़ी फुकवा देंगे दू चार कार्यकर्ताओं को मरवा देंगे उसको हकीकत में बदले की तरकीब थी लेकिन vip पार्टी के ड्राइवर की समझदारी से ड्राइवर किसी तरह से भागकर अपनी व पार्टी के कार्यकर्ताओं की जान बचाई।

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की हैं कि निषाद पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने ऐसी घिनौनी हरकत की हैं, और जिनके ईशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है, उन सभी पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाए, ऐसे लोग राजनीति के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं.

छ्ल – कपट करना जनता को धोखा देकर सत्ता हथियाना ही इन लोगो का मुख्य एजेंडा हैं, ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। उत्तरप्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर इसकी जांच कराएं और इनपर गुंडा एक्ट लगाकर इनसब को जेल भेजा जाएं

Share This Article