सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मनाया जाने वाला आस्था का महापर्व छठ पूजा अब पूरे देश में भी कई राज्यों में पूरे जोश से मनाया जाता है. दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में भी ये त्योहार वैसे ही मनाया जाता है जैसे बिहार में. इसे लेकर अब हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छठ पूजा महोत्सव में शिरकत किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने सूर्य को अर्घ्य दिया.
उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से हरियाणा में छठ पूजा पर सरकारी छुट्टी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल तक प्रदेश में छठ पूजा के लिए घाट बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हरियाणा में कोई बाहर से आकर रहता है तो 5 साल में उसे राज्य का पहचानपत्र दिया जाता है.
बता दें पूर्वांचल प्रकोष्ठ की तरफ से गुरुग्राम के सेक्टर-10 में छठ पूजा पर महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की और सूर्य को अर्घ्य दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छठ पूजा के कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा एक बड़ा त्यौहार है. इस मौके पर जो लोग यहां पहुंचे हैं उन सभी को छठ पूजा की बधाइयां. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में जो व्यक्ति बाहर से आकर 5 साल तक हरियाणा में रहता है तो उसे पहचान पत्र हरियाणा में आसानी से मिल जाता है.